भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा. पहले अक्षर पटेल की फिरकी की मदद से भारत ने मेहमान टीम को 112 रन पर समेट दिया और उसके बाद रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 57 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे के साथ मौजूद हैं. इस डे नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. उसका यह फैसला भारत के हित में कहा. इशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया.
India ended the opening day of the third Test against England firmly on top despite losing Virat Kohli in the final over, closing on 99-3 having bowled out their opponents for 112. The day-night contest at the newly named Narendra Modi Stadium in Ahmedabad was viewed in the build-up as a chance for the seam bowlers to take centre stage, with the four-match series between the teams delicately poised at 1-1.
#AxarPatel #TeamIndia #ENGvsIND