Ashwin, Rohit Sharma, Axar Patel, 5 heroes of India's series win against England| वनइंडिया हिंदी

Views 114

भारत मैच जीत गया. इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों के अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरिज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया क खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. बीते तीन टेस्ट मैचों में हर फील्ड में भारत के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और परिणाम सबके सामने है. चेन्नई टेस्ट हारने के बाद दूसरा, तीसरा और चौथा मैच भारत ने बड़े अंतर से जीता है. साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी बना ली है. अब 18 जून को न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरिज में हर खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से अपना योगदान दिया. इसी सिलसिले में आइये जानते हैं भारत की सीरिज जीत के पांच हीरो.

India trounced England by an innings and 25 runs on the third day of the fourth and final Test to complete a 3-1 series victory at Narendra Modi Stadium, popularly known as Motera Stadium, in Ahmedeabad on Saturday. With series win India secured its place in the ICC World Test Championships final against New Zealand. Resuming the day at 294 for seven in reply to England's first innings total of 205, the hosts put on board 365 for a big 160-run lead. Washington Sundar stayed unbeaten on 96 while Axar Patel scored 43.

#TeamIndia #RishabhPant #Ashwin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS