AUS vs NZ 2nd T20I: Martin Guptill past Rohit Sharma to become sixer king in T20I | Oneindia Sports

Views 70

New Zealand opener Martin Guptill zoomed past India’s Rohit Sharma to become the leading six-hitter in T20 international on Thursday. Guptill hammered 97 off just 50 balls in the second T20 against Australia in Dunedin and on course of the innings smashed eight sixes and six fours. The eight sixes hit by Guptill means his current tally of sixes in T20 internationals stands at 132 in 96 T20s – five ahead of Rohit Sharma who has 127 to his name in 108 games.

न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए। हालांकि वे यहां तीन रन से अपने शतक से चूक गए बावजूद इसके उन्होंने रोहित शर्मा को एक मामले में पीछे छोड़ दिया। गुप्टिल अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। गुप्टिल ने 50 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और आठ तूफानी छक्के लगाए।

#MartinGuptil #RohitSharma #AUSvsNZ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS