Ind vs NZ 2nd T20I: Rohit Sharma breaks MS Dhoni's record of Most International sixes | वनइंडिया

Views 190

Rohit Sharma's six-hitting ability is well known to all cricket fans. He is currently one of the consistent six-hitter in international cricket who can clear boundaries at wish. He holds the world record for smashing most international sixes in last two years. The stand-in captain also holds the record for hitting most international sixes against an opponent who also broke Chris Gayle’s record in the Australia series.

रोहित शर्मा टी-20 में शानदार परफॉर्म करते हैं. वो बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़े. पहले नंबर पर मार्टिन गप्टिल (103 छक्के) हैं. इस मैच में 4 छक्के जड़कर रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. रोहित शर्मा के कुल 102 छक्के हो चुके हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है, रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

#IndvsNZ #2ndT20I #RohitSharma #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS