शाजापुर। दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रतिभावान भइया बहिनो को कार्यकर्ता आयोजित कर सम्मानित किया इस मोके पर एलआईसी शाखा के महाप्रबंधक मधु तेलंग मुख्य अतिथी रहे, अध्यक्षता एलआईसी अभिकर्ता दिलीप भंवर रहे, विशेष अतिथि विद्या भारती के रविंद्र शर्मा थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिलीप भवँर ने बताया की आज एलआईसी देश में लोगो के लिए विशवास का दूसरा नाम बन चुकी हे कार्यक्र्तम में अतिथियों में विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में अव्वल रहे भइया बहिनो को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित क्र किया गया अतिथियों का स्वागत परका सविंदर सिंह सलूजा आचार्य ने किया अतिथि परिचय संस्था प्राचार्य सुरेंद्र जोशी ने कराया आभार पाली प्रमुख अनिल सक्सेना ने माना कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश पाठक आचार्य ने किया।