राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्ष में पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन द्वारा समाज के डॉक्टरों का सम्मान किया गया। जिससे समाज के अध्यक्ष मनोहर जी अर्जनानी द्वारा डॉ सुंदर रामनानी एवं डॉ राजकुमार मालानी सम्मान पुष्पमाला दुपट्टा, शील्ट एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष अरुण तलरेजा, सचिव नीतू मेगवानी, कोषाध्यक्ष पूजा केवलानी, पूनम रोहीड़ा, दिव्या लालवानी आदि समस्त पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन उपस्थित था।