मेरठ/मुज़फ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में दारू पार्टी के दौरान कट्टे से चलाई गई गोली से एक कि मौत। घटना हो गई थी कैमरे में कैद। मामले का वीडियो अब जमकर हो रहा वायरल। वीडियो में कुछ युवक ट्यूबवेल के पास बैठकर बतियाते ओर दारू पीते नजर आ रहे हैं कि इसी बीच इनमे से एक व्यक्ति कट्टे को लोड करके फायर करता नजर आता है। वायरल वीडियो नई मंडी क्षेत्र का बताया जाता है। देखे वीडियो।