Former India skipper Dilip Vengsarkar has joined voices of those who have criticized the wicket for the third Test at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, terming it as poor advertisement for Test cricket.Thriving on left-arm spinner Axar Patel and experienced offie Ravichandran Ashwin’s skills, India thrashed England by ten wickets in a match that lasted less than two days and for just 842 deliveries.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच महज दो दिनों में ही समाप्त हो गया था। जहां भारत ने 10 विकेटों से जोरदार जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त बना ली है। पिच को लेकर अब दिलीप वेंगसरकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पिच को दोयम दर्जे की पिच करार दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
#IndiavsEngland #DilipVengsarkar #3rdtest