शाजापुर। फरवरी माह के अंत में हर दिन मरीज सामने आने लगे हैं। पिछले 3 दिन में से लगातार मरीज सामने आए। अब चौथे दिन शनिवार को भी कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैंम इनमें 2 मरीज सुजालपुर ब्रह्मपुरी निवासी हैं और एक मरीज कालापीपल क्षेत्र के गांव का निवासी है। नए मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 1814 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1773 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 19 मरीज जिले में अभी सक्रिय हैं। सक्रिय मरीजो में से 13 मरीज शाजापुर जिले में उपचाररत हैं जबकि 6 मरीज दूसरे जिलों में इलाज करा रहे हैं।