Umesh Yadav or Siraj, Virat Kohli need to pick one bowler in place of Bumrah| Oneindia Sports

Views 157

India’s premier fast bowler Jasprit Bumrah was released by the Board of Control of Cricket in India ahead of the fourth and final Test against England in Motera, Ahmedabad. Bumrah pulled out of the fourth Test citing ‘personal reasons’. Given the value he adds to the bowling outfit of India, he would certainly be missed. He may not have picked up wickets in the third Test at Motera, as the pitch gave assistance to spinners. And the Indian spin duo of Ravichandran Ashwin and Axar Patel steamrolled the visiting side.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास बड़ी समस्या है. चौथे टेस्ट मैच से पहले कोहली असमंजस में हैं. प्लेयिंग इलेवन को लेकर. कोहली के सामने तीन खिलाड़ी हैं. और उनमें से किसी एक को चुनना है. पहले उमेश यादव, दूसरे मोहम्मद सिराज और तीसरे कुलदीप यादव. अब इनमें से एक कोई एक ही खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह. दरअसल, बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से टीम ने छुट्टी दे दी है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए बाहर होने का फैसला किया है. बुमराह पहले और तीसरे टेस्ट मैच में ही खेल सके थे. वर्कलोड कम करने के लिए बुमराह को लगातार आराम दिया जा रहा है. और माना जा रहा है कि भारत का ये नम्बर वन गेंदबाज अब वनडे सीरिज में भी नहीं खेलेगा.

#UmeshYadav #Siraj #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form