Aakash Chopra hails R Ashwin as Team India's biggest Match Winner in Test| Oneindia Sports

Views 46

Former cricketer Aakash Chopra hailed Ashwin as one of India's biggest match-winners. "Phenomenal, seventy-seven Test matches for 400 Test wickets. Let the naysayers be, the fact is that when the pitch is dished out there are four or five spinners playing on the very same surface. One guy is picking more wickets than anybody else and it is not that you are playing only on rank turners," said Chopra during a discussion on the Star Sports show Cricket Connected.

अश्विन की तारीफ़ में आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है और उन्हें रॉक स्टार करार दे दिया है. आकाश चोपड़ा ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताया. उन्होंने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कही. आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 77 मैचों में 400 से ज्यादा विकेट लेना अपने-आप में कमाल का है. वो एक गेंदबाज के तौर पर काफी मैच्योर हो गए हैं और काफी वक्त से लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आर अश्विन टीम इंडिया के रॉकस्टार हैं और अब तक भारत के लिए सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक हैं.

#Ashwin #AakashChopra #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS