शाजापुर। सर्वधर्म की आस्था का केंद्र बने टंकी चैराहे स्थित साईं मंदिर पर 3 मार्च को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। बीते सालों में पहली बार साईं बाबा के भंडारे का आयोजन नहीं होगा। गत दिनों कलेक्टर के साथ हुई समिति सदस्यों की बैठक में यह तय हुआ कि संक्रमण न फैले इसके लिए इस बार भंडारा नहीं किया जाए। स्थापना दिवस के अवसर पर सिर्फ बाबा का अभिषेक कर मंदिर से ही प्रसाद वितरण की जाएगी। ज्ञात रहे हर साल होने वाले इस आयोजन में शहर सहित अन्य जगह के 40,000 लोग एकत्रित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं।