बेंहदर/हरदोई - कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के निकट केदारेश्वर ज्वेलर्स पर दो ठग ग्राहक के रूप में आकर सोने की आभुषणों पर हाथ साफ कर दिया। बता दें कि सोने की चैनों की लगभग कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही हैं। ज्वैलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ठगों की तस्वीर में साफ-साफ देखा जा रहा है की काउंटर में हाथ डालकर सामान निकाल रहे हैं। उस समय वरुण पुत्र राजकुमार उर्फ राजू सोनी दुकान पर बैठे हुए था उसी समय ठगों ने सबसे पहले सामान दिखाने के लिए बोला सामान देखते हुए उन्होंने वरूण को ₹1000 रूपये दिए और कहा कुछ समय बाद हमारी वाइफ दुकान पर आएगी और वह सामान ले जाएगी आप हमारे पैसे जमा कर ले।