हरदोई की क्राइम ब्रांच पुलिस पर गुड वर्क के चक्कर में कुछ फर्जी खुलासा करने के आरोप यदा-कदा लगते ही रहते हैं। कुछ दिन पहले मल्लावां में बड़ी तादात में एक्टिवेटेड मोबाइल सिम के पकड़े जाने और उसमें सही मुलजिम को किसी खास वजह से छोड़ दे कर मामले को ठंडा करने के आरोप भी क्राइम ब्रांच पुलिस पर लगे थे। ताजा मामला लखीमपुर जनपद में भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक श्याम किशोर अवस्थी के बड़े भाई के परिवार के व्यवसाय से जुड़े कुछ कर्मचारियों को गुड वर्क के चक्कर में लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कस्बे स्थित ढाबे से देर रात उठा कर ले आए और बेटा गोकुल थाने में फर्जी शराब बरामदगी दिखा कर जेल भेजने का मामला है। हरदोई जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने उक्त संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता से भेंट कर उन्हें संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने व दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। हरदोई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक श्याम किशोर अवस्थी ने बताया कि हरदोई पुलिस की क्राइम ब्रांच में लखीमपुर के मैगलगंज ढाबे से अवस्थी परिवार के मुनीम अमित मिश्रा को पकड़ा था, 6 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक उसको पुलिस हिरासत में अवैध रूप से रखने का आरोप पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में लगाया है । पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि क्राइम ब्रांच की तरफ से उसे 5 लाख दिए जाने की मांग की गई और रुपया ना देने पर उनको जेल भेजने की बात की धमकी भी दी गई।