शाजापुर। टंकी चैराहा स्थित सांई बाबा के दरबार में बुधवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी के मन में आस्था और चेहरे पर श्रद्धा-सबूरी के भाव साफ छलक रहे थे। अवसर था साई मंदिर के स्थापना दिवस का जहां बाबा का अभिषेक कर प्रसादी का वितरण किया गया। बुधवार को टंकी चैराहा स्थित सांई बाबा मंदिर पर प्राण-प्रतिष्ठा की वषर्गांठ मनाई गई। हालांकि इस बार कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए समिति द्वारा भंडारे का आयोजन नहीं किया गया जिसके चलते भक्तों में निराषा रही। क्योंकि हर वर्ष शहर सहित जिले भर के लोग यहां प्रसादी ग्रहण करते हैं। किन्तु कोरोना का कहर और शासन के निर्देषानुसार भंडारे का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। अलसुबह बाबा का महाअभिषेक किया गया। पश्चात् महाआरती कर दिनभर पूजा और भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। वही बाबा के दर्शन व महाप्रसादी के लिए भी देर रात तक भक्तों की कतार देखी गई। सांई सेवा समिति द्वारा रविवार सुबह 5 बजे श्रीसांई प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया तथा विशेष पूजा- अर्चना की गई।