शाजापुर। सलसलाई में गर्मी में पक्षी प्यासे नहीं रहे इसको लेकर बाबा रामदेव समिति व समर्पण सेवा समिति नगर में सकोरे वितरण किए। दुकानों पर व घरों पर पहुंचकर यह वितरण किया गया। समिति पदाधिकारियों ने लोगों से सकोरो में प्रतिदिन पानी डालने का अनुरोध किया। इस दौरान समिति के नीलम फौजी, कमल सिंह, भूपेंद्र मेवाड़ा, बंटी मेवाड़ा, बबलू रेकवाल, राजू मेवाड़ा, योगेंद्र राजपूत, देवेंद्र मेवाड़ा, संजय मेवाड़ा 4. आदि मौजूद रहे।