शाजापुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह 05 एवं 06 मार्च को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंह 05 मार्च को दोपहर 2.30 बजे उज्जैन जिले के घट्टिया से शाजापुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे शाजापुर जिले के ग्राम छतगांव चौसला पहुंचेंगे। वे ग्राम जाईहेड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। 06 मार्च को वे जाईहेड़ा में प्रात: 10 बजे पत्रकार वार्ता के उपरांत सीहोर जिले के श्यामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।