The second phase of corona vaccination is going on in the country. On Wednesday, even on the third day of vaccination, the elderly started enthusiastically in lines for the Corona vaccine. Corona vaccine is also being given to people in Max Hospital in the capital Delhi, in such a large number of elderly people are reaching here to get the vaccine.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है. बुधवार को टीकाकरण के तीसरे दिन भी बुजुर्ग कोरोना टीके के लिए उत्साहपूर्वक लाइनों में लगे. राजधानी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है,ऐसे में यहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।वैक्सीन लगवाने के बाद सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं
#CoronaVacciation #MaxHospital