Mohammed Siraj reveals why Virat Kohli involved in Verbal Spat with Stokes? | वनइंडिया हिंदी

Views 669

Virat Kohli and Stokes were involved in a verbal spat after the England batsman exchanged a few words with Indian pacer Mohammed Siraj. Following the end of day's play in Ahmedabad, Siraj was quizzed about the incident by former Indian cricketer and full-time pundit Murali Kartik. Recalling Stokes' unsavoury remarks on Day 1 of the 4th and final Test at Motera, Siraj revealed that he was abused by the Englishman before Kohli took over and handled the aggravating situation afterward.

चौथा टेस्ट मैच. भारत और इंग्लैंड. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम. टॉस इंग्लैंड ने जीता. और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत के साथ अंत भी अच्छी नहीं रही. न ओपनर चले और न ही बाकी के बल्लेबाज. सिर्फ बेन स्टोक्स ही एकमात्र ऐसे प्लेयर रहे. जिन्होंने अर्धशतक जमाया. बाकी सब आए और गए. 205 रनों पर टीम सिमट गयी. पर बेन स्टोक्स अपनी इस पारी के दौरान लड़ गए. विराट कोहली के साथ उनकी कहासुनी हुई. मैदान पर भारतीय कप्तान और बेन स्टोक्स के बीच कुछ देर तक बातें हुई. जिसके बाद अम्पायर को बीच में आना पड़ा था. पर ये नौबत क्यों आई? इसका खुलासा अब मोहम्मद सिराज ने किया है. क्योंकि कहानी उनसे ही शुरू हुई थी.

#BenStokes #ViratKohli #Motera

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS