महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन

Patrika 2021-03-05

Views 2

आज तहसील सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने महिलाओं की समस्याएं सुनी। चौपाल में ग्राम फतेहपुर पुरौरी निवासी गुंजन शाक्य पुत्री रामबरन शाक्य ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मेरी शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं मेरे दो पुत्रियां हैं पिछले चार महा से मेरे पति धीरज साथ तथा सास नन्ही देवी ससुर आदि आए दिन मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं जिसकी शिकायत पिछली साल 15 अक्तूबर को मैंने थाना मऊदरवाजा में दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की। वही साहिबा पुत्री रामआसरे निवासी मुबारक नगर कोतवाली कायमगंज प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने घर में अकेली थी 1मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे उसके घर के सामने रहने वाले जय वीर ने मुझे अकेला पाकर मेरे घर में घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा प्रार्थिनी ने विरोध किया और सीखने की कोशिश की तो उसने रात्रि का मुंह दबा लिया जमीन पर पटक दिया तथा कपड़े फाड़ दिए किसी तरह से प्रार्थिनी उसके चंगुल से ड्यूटी और शोर मचाने लगी। इस पर मेरे पिता तथा मेरा भाई मौके पर पहुंच गया और किसी तरह उसके चंगुल से मुझे छुड़ाकर घर ले आए थोड़ी ही देर बाद वह अपने साथियों के साथ मेरे घर पर पहुंचा और मुझे मेरे ही घर में मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद साहिबा अपने परिजनों के साथ कोतवाली कायमगंज पहुंची जहां उसने उक्त के विरुद्ध तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामूली एनसीआर लिखते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। पीड़ित ने महिला आयोग की सदस्य से गुहार लगाते हुए कहा कि वह इस घटना के बाद काफी परेशान है जिस पर महिला आयोग की सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित घटना के संबंध में कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। कुल मिलाकर महिला जनसुनवाई एवं चौपाल में 6 शिकायतें आई जिनको संबंधित विभाग को सौंप कर कार्यवाही करने की बात कही है महिला आयोग की सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उनका विद्यालय स्टाफ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। वही बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने बोलते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना तथा नारी सुरक्षा योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार प्रदीप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह महिला कल्याण अधिकारी नेहा मिश्रा जिला सामान्यव्याक कुमुदिनी रमन महिला थाना प्रभारी फतेहगढ़ विनीता सारथी कोतवाली प्रभारी डॉ विनय प्रकाश राय डॉक्टर विकास शर्मा तथा महिला नगर अध्यक्ष उर्मिला सिंह नगर महामंत्री अनुराधा दुबे नगर उपाध्यक्ष अनीता गंगवार मंजू अग्रवाल मधु गुप्ता प्रिया गुप्ता सहित तमाम लोग एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS