Tamil Nadu: Rameswaram में बड़ी संख्या में Baby Turtles को समुद्र में छोड़ा गया । वनइंडिया हिंदी

Views 139

A large number of baby turtles were released into the sea in Tamil Nadu’s Rameswaram on March 05. They were released by the Forest Department officials and anti-poaching guards yesterday. The sight of the turtles chirping and going into the sea amazed everyone.

तमिलनाडु के रामेश्वरम में बड़ी संख्या में कछुओं के बच्चों को समुद्र में छोड़ा गया। उन्हें वन विभाग के अधिकारियों और एंटी पोचिंग गार्ड द्वारा छोड़ा गया है। कछुओं का चहकना और समुद्र में उनका जाना देखना एक अद्भूत कर देने वाला नजारा था। एक अधिकारी के मुताबिक ये कछुए समुद्र के पानी को साफ करने में मददगार साबित होते है। आपको बता दें कि विश्व में पाई जाने वाली 260 प्रजातियों में से 85 प्रजातिया एशिया में पाई जाती हैं।

#TamilNadu​ #BabyTurtles​ #Rameswaram​ #RameswaramSea

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS