The worldwide vaccination campaign against the corona virus is going on. Meanwhile, in many states of India, a case of deficiency of the corona vaccine is coming up, on the other hand, India has become the fastest running country in the world. India is ahead of many countries in the vaccination campaign. It has also left neighboring Mulk China behind, where the first case of corona virus infection was reported. In the race for vaccination, India is also ahead of Britain and America.
कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर में टीकारण अभियान जारी है।इस बीच भारत के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी का मामला सामने आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है.दुनियाभर में जारी टीकाकरण अभियान में भारत कई देशों से आगे नजर आ रहा है। उसने पड़ोसी मुल्क चीन को भी पीछ़े छोड़ दिया है, जहां से कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। वैक्सीनेशन की रेस में भारत, ब्रिटेन और अमेरिका से भी आगे है।
#CoronaVaccination #India #America