शुजालपुर। सिटी थाना पुलिस ने सब्जी मंडी के सामने महाकाली चौराहे से बाइक चोरी के मामले में छानबीन के बाद चोरी हुई बाइक सहित वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिटी इलाके से 3 मार्च को ब्यावरा जिला राजगढ़ निवासी विनोद पिता रामचरण जाटव की बाइक बजाज डिस्कवर एमपी 39 एमडी 2636 अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। शहर के व्यस्ततम इलाके काली माता मंदिर चौराहे से बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस ने छानबीन की तो ग्राम मगरोला में दो युवकों द्वारा बाइक का उपयोग करना पता चला। पुलिस ने विवेचना में आरोपी धर्मेंद्र पिता देवी सिंह जाटव व जीवन पिता बाबूलाल मालवीय दोनों निवासी मगरोला से चोरी हुई बजाज डिस्कवर बाइक जप्त कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने पूर्व में की गई कोई वारदात नहीं कबूली। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।