Number of billionaires and wealth increasing rapidly!. Zamana Paise Ka with Abhishek Gupta, EP-30
Description- कोरोना काल में जहां लाखों लोगों की नौकरी गई, तो वहीं अरबपति और अमीर होते गए। बीते एक वर्ष में 40 नए लोग अरबपति भी बने है। भारत में एक साल में ये संख्या बढ़कर 137 से 177 हो गई है। इन सबमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में पहले स्थान पर बरकरार हैं। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में इसका खुलासा हुआ। और क्या-क्या तथ्य सामने आए हैं? जानिए ‘पत्रिका’ के खास कार्यक्रम ‘ज़माना पैसे का विद अभिषेक गुप्ता’ के 30वें एपिसोड (Zamana Paise Ka with Abhishek Gupta - Episode 30) में।