The 2021 Indian Premier League schedule has been drafted in a way to ensure that no team gets to play in its home ground. The reason for that is multi fold, understands Cricbuzz. Not only does it ensure that there is parity on the field for all teams, but it also ensures none of them get an advantage of brand activation over the other, given that the home venues of Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals and Punjab Kings were not considered for hosting the games in the upcoming season.
आईपीएल का शेड्यूल तो आ गया है. 9 अप्रैल से मैच शुरू है. आईपीएल शुरू हो जाएगा. और 30 मई तक आइपीएल चलने वाला है. बीसीसीआई ने शेड्यूल का एलान कर दिया था. और कुछ नये नियम भी जोड़े गए हैं. जिसकी वजह से हर किसी को हैरानी हो रही है. इसी वजह से अब हंगामा भी खड़ा हो गया है. और बातें होने लगी है. दरअसल, इस बार के आईपीएल शेड्यूल की खास बात यह है कि कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला नहीं खेलेगी. कोरोना के कारण इस बार लीग राउंड के मैच केवल चार ही जगह पर खेले जाएंगे. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जाएगा. इन तीनों ही टीमों ने केवल छह स्टेडियम में पूरे टूर्नामेंट को खेलने के विचार पर विरोध दर्ज किया है.
#MIvsRCB #IPL2021 #IPL