Today is 8 March and International Women's Day is celebrated on this day. This day is dedicated to women and many big programs are organized for women on this day. However, today many state governments have taken big steps for women. Now among all these, Indian Railways is also remembering the sacrifice and sacrifice of the women of the country in a very special way.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के हौसलों और संघर्ष की कहानी सभी को प्रेणित कर रही हैं । इस खास मौके पर भारतीय रेलवे ने भी नारी शक्ति को सलाम किया है। भारतीय रेलवे ने ट्वीट करके रेलवे में महिलाओं की भागीदारी की झलक दिखाई। और ये साफ किया कि ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन में भी महिला रेलवे कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। रेलवे ने अपने ट्वीट के जरिए ये बताया कि देश में कई ट्रेनों की कमान महिलाओं के हाथ में है.तो वहीं मुख्य लोको पालयट बनकर नारी शक्ति ने ये संदेश दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं.
#International #WomensDay #IndianRailway