लखनऊ यातायात के नाम पर प्राइवेट क्रेन ठेकेदार दबंगई कर जबरन लोगों की उठा रहे हैं गाड़ी आए दिन हो रहा है बवाल! लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में क्रेन से गाड़ी उठाने का एक और वीडियो आया सामने। ठेकेदारों की दबंगई के आगे GJ10CG5113 कार मालिक महंगा। सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी को उठाने आये क्रेन चालक पर कार सवार ने निकाला डंडा कार सवार खुद को पुलिस का स्टाफ बता रहा था!