शुजालपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को सामाजिक संस्था वी केयर के सदस्यों ने शहर की 120 कामकाजी महिलाओं व समाजसेवियों को महिला दिवस पर सम्मानित कर आगे भी सफलता के परचम लहराने की शुभकामनाएं दी। नगर पालिका परिसर के सामने बस स्टैंड सिटी पर आयोजित कार्यक्रम में समारोह पूर्वक समाजसेवी महिलाओं, नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता में संलग्न महिलाओं का सम्मान किया गया। संबोधित करते हुए संस्था के सदस्यों ने कहा कि कई बार पुरुषों की अकड़ महिलाओं को सफलता से पीछे कर देती है। आज के समय में महिलाएं हर स्तर पर पुरुषों के बराबर ही नहीं बल्कि आगे निकल चुकी है, इसलिए अपनी बहन-बेटियों को भी हर क्षेत्र में रुचि के अनुरूप जाने की स्वतंत्रता समाज के हर वर्ग को देना चाहिए। संस्था के सदस्यों ने पुलिस थाना पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों को सिकोरे भेंट किए तथा उन्हें गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए नियमित पानी भरकर रखने का संकल्प दिलाया।