शाजापुर। जिले के अरनियाकला में महिला दिवस पर सोमवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा अरनिया कला में कैंप लगाकर महिलाओं की निशुल्क नेत्र जांच की गई। शिविर में डाँ.मंजू वर्मा, डाँ.महेंद्र राठौर, डाँ.अखिलेश धाकड़ द्वारा 94 माता-बहनों का परीक्षण कर परामर्श दिया। सजन देवी, पुष्पा शर्मा , सीमा तोड़करे, कवर बामनिया आदि की आंखो की जांच कर 39 चश्मे वितरण किए। केनरा बैंक शाखा प्रबंधक पूजा जेसवानी द्वारा शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया, विष्णु प्रसाद उपलावदिया, जेपी मालवीय, गजेंद्र शर्मा, अनवर, शिवप्रसाद अकेला का विशेष सहयोग रहा। आभार सेवा सदन सदस्य खुशीराम आचार्य ने माना।