शुजालपुर। एटीएम चौराहा स्थित प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र पर आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र, बीपी व शुगर परीक्षण शिविर में चिकित्सकों ने 124 रोगियों का परीक्षण कर 32 रोगियों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में निशुल्क नेत्र, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कर परीक्षण के उपरांत परामर्श प्रदान किया गया। 32 चयनित रोगियों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए संत हिरदाराम नगर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के लिए बस से रवाना किया गया। इनके उपचार, ऑपरेशन व निशुल्क आवास की व्यवस्था अस्पताल द्वारा की जाएगी। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी हर्षद भाई शाह द्वारा संत हिरदाराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। केंद्र के प्रभारी खुशीराम आचार्य ने बताया कि रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक नेत्र परीक्षण, शुगर-बीपी की जांच केंद्र पर की जाती है। शिविर में खुशीराम आचार्य केंद्र प्रभारी, जया माहेश्वरी, श्री राम परमार, रमणीक भाई, हरिनारायण परमार, तीरथ दास आसवानी की उपस्थिति रही।