India has been at the forefront in fighting the coronavirus pandemic and “really stands out” in terms of its vaccine policy, Chief Economist of the IMF Gita Gopinath said on Monday, as she hailed the country for playing a very important role during the crisis by manufacturing and shipping the COVID-19 vaccines to several nations.Watch video,
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की अग्रणी भूमिका रही है और वैक्सीन नीति के मामले में उसने अलग उदाहरण पेश किया है.गोपीनाथ ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारत द्वारा वैक्सीन के तेज उत्पादन और इसे कई देशों को मुहैया कराए जाने के अभियान की सराहना की. देखें वीडियो
#IMF #GeetaGopinath #CoronaVaccine