Delhi's Deputy Chief Minister and Finance Minister Manish Sisodia presented the budget of Delhi in the Assembly on Tuesday. During this time, he has made several important announcements. Special Mahila Mohalla clinics will be started for women. In the first phase, 100 Mahila Mohalla clinics will be started. After this, there will be at least 1 Mahila Mohalla Clinic in every ward. A provision of 9934 crore budget has been made for the health sector, which is 14 percent of the total budget.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे. इसके बाद हर वार्ड में कम से कम 1 महिला मोहल्ला क्लिनिक होगा. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9934 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है, जोकि कुल बजट का 14 फीसदी है.
#DelhiBudget2021 #SpecialMahilaMohallaClinics #oneindiahindi