इंदौर में पुलिस पेट्रोप पंप पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना 6 मार्च की है जहां रात करीब 11.30 बजे स्कूट सवार दो युवक और एक युवती पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप आए। घटना के वक्त महेश गार्ड मौजूद था। तभी बदमाशों ने घूर कर देखने की बात पर ही फायरिंग कर दी। पंप पर मौजूद कर्मचारी ने पत्थर बरसाकर जान बचाई और आरोपितों को भगाया। बताया जा रहा है वहां मौजूद कर्मचारी ने एक युवक ने कहा घूर कर क्यों देख रहा है। वह कुछ समझ पाता। इसके पहले बीच में बैठा युवक उतरा और कट्टे से फायर कर दिया।। योगेश तुरंत संभला और पत्थर मार कर जान बचाई। आवाज लगाकर साथी अकरम कुरैशी, गौरव गेहलोत और हारुल को बुलाया। आरोपित भी घबरा गए और गाड़ी लेकर भाग गए। सुबह इंचार्ज विशाल कुट्टे को घटना बताई और सोमवार को थाने में केस दर्ज करवाया।