It is Shivaratri on Thursday, 11 March. The importance of worshiping the Parade Shivling on this day is quite high. It is believed that there is a tradition of seeing Shiva lingam on Shivaratri. On this day, those who cannot go to the temple, should worship the Shivling at home. If there is no Shivling in the house, then a small mercantile Shivling can be brought home on Shivratri.Special care should be taken for cleanliness in the house where Shivling is kept. Light a lamp near Shivling every morning and evening. Offer enjoyment Do not have trouble at home and can chant the mantra of Lord Shiva, 'Om Namah Shivaya', 'Om Samb Sada Shivaya Namah'. Know Mahashivratri Me Kaisa Shivling Ghar Lana Chahiye.
गुरुवार, 11 मार्च को शिवरात्रि है। इस दिन पारद शिवलिंग की पूजा करने का महत्व काफी अधिक है। मान्यता है कि शिवरात्रि पर शिवलिंग के दर्शन करने की परंपरा है। इस दिन जो लोग मंदिर नहीं जा सकते, उन्हें घर में ही शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। अगर घर में शिवलिंग नहीं है तो शिवरात्रि पर छोटा सा पारद शिवलिंग घर ला सकते हैं। घर में जहां शिवलिंग रखा हो, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोज सुबह-शाम शिवलिंग के पास दीपक जलाएं। भोग लगाएं। घर में क्लेश न करें और शिवजी के मंत्र ऊँ नम: शिवाय, ऊँ सांब सदा शिवाय नम: का जाप कर सकते हैं। जानें महाशिवरात्रि में कैसा शिवलिंग घर लेकर आना चाहिए ?
#Mahashivratri2021 #MahashivratriShivling