शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में सारंगपुर रोड पर मंगलवार को एक ऑटो ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने शकूर खान निवासी मंसूरी मोहल्ला मोहन बड़ोदिया की शिकायत पर ऑटो चालक इमरान निवासी सारंगपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आटो चालक ने लापरवाही पूर्वक चला कर उसके साथी जावेद पिता सलीम खान को टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।