For those who have deep faith in Lord Shiva, Maha Shivaratri is no less than a festival. It is believed that Lord Shiva and Goddess Parvati were married on this day. This is the reason why Shiva devotees celebrate it with special pomp. At the same time, it is also believed that on this day Lord Shiva drank the poison emitted from the churning of the ocean and Gana woke up with him throughout the night to not let him sleep. To get his blessings, he also observes fast on this day in special ways. Please tell that this fast is also called the most powerful fast.
भगवान शिव में गहरी आस्था रखने वालों के लिए महाशिवरात्रि किसी महोत्सव से कम नहीं है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. यही वजह है कि शिव भक्त इसे विशेष धूमधाम के साथ मनाते हैं. वहीं मान्यता यह भी है कि इसी दिन भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकला विष पिया था और उनको नींद न आने देने के लिए गण पूरी रात उनके साथ जागे थे. उनका आशीर्वाद पाने के लिए वे इस दिन खास रीतियों से व्रत भी रखते हैं. बता दें कि इस व्रत को सबसे ताकतवर व्रत भी कहा जाता है.
#Mahashivratri2021