हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा और हरियाणा सरकार में नौकरी के बाद अमेरिका और कनाडा में काम कर मुजफ्फरनगर लौटे केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने दंगों के बाद मुजफ्फरनगर को फिर से ट्रैक पर लाने को बड़ी उपलब्धि बताया है। डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि जब वह नौकरी के बाद मुजफ्फरनगर लौटे तो यहां राजनीति पेशे का रूप ले चुकी थी और ऐसे माफियाओं के कब्जे में थी, जिनके अपने व्यापारिक हित थे और वह अपराधियों को संरक्षण देते थे। इससे आम जनता त्रस्त थी। उसी समय विचार आया कि कुछ ऐसी राजनीति होनी चाहिये, जो अपने शहर के लिए हो, यहां की जनता के लिए हो और विकास के लिए हो। डॉ. बालियान कहते हैं कि उसी समय उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ राजनीति में जाने का फैसला किया। उनकी शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रति आस्था रही थी। छात्र जीवन के दौरान भी भाजपा के छात्र संगठनों में काम किया था। इसलिए भाजपा से ही जुड़ गए और जनभावना से किए गए कार्य की बदोलत आज यहां तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने घर में ऑफिस खोल बाहरी राज्यों में फंसे 20 हजार लोगों के खाने-पीने और मुजफ्फरनगर तक लाने की व्यवस्था की। इस दौरान वह गांव-गांव घूमे और लोगों को जागरूक करते हुए उनकी जरूरतों को पूरा किया।
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp