शाजापुर। शुजालपुर में शासकीय जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अब विभिन्न बैंकिंग कार्यो के लिए कालेज से अन्यत्र नहीं जाना होगा। भारतीय स्टेट बैंक व आईसेक्ट की ग्राहक सुविधा केंद्र सेवा का गुरूवार को कालेज के सामने शिवरात्रि के मौके शुरू किया गया। शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक की शुजालपुर मंडी शाखा प्रबंधक प्रभात शर्मा द्वारा रिबन काट कर किया गया। सुविधा केंद्र के संचालक योगेश परमार ने उपस्थितजानो को भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सुविधा केंद्र द्वारा दिये जाने वाली विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी। इस दौरान रतन सिंह परमार, दिनेश परमार, योगेंद्र चौहान, अखिलेश परमार, दीपांशु नेमा, अजय परमार, देवाशीष परमार, जितेंद्र, धर्मेंद्र परमार, परस परमार, विष्णु कुंभकार, कुंदन परमार, आशुतोष जायसवाल, भूपेंद्र परमार, अविनाश मंडलोई, निर्मल गोस्वामी, राहुल पांचाल, धीरेंद्र परमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।