हाजी मासूम अली शाह कमजोरी का सालाना उर्स का हुआ आगाज, 3 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

Bulletin 2021-03-12

Views 12

बहराइच: सीमावर्ती जनपद के बाबागंज कस्बे से एक किलोमीटर पर स्थित हाजी मासूम अली शाह कंततूरी के सालाना उर्ष का हुआ। आगाज जिसमें जनपद बहराइच,श्रावस्ती,बलरामपुर, गोंडा,लखीमपुर,लखनऊ, कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न कोनों से जायरीन पहुंच रहे है।मजार पर माथा टेककर मन्नतें मांग रहे है। सालाना उर्स के कार्यक्रम का संचालन करने वाले ताजिया बाबा ने बताया कि हाजी मासूम अली कंतूरी का सालाना उर्ष हर वर्ष फरवरी और मार्च के दरमियान होता है पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण सालाना उर्ष नही ही सका था।इसलिये इस बार उर्ष में उत्तर प्रदेश के विभिन्न कोने से जायरीन आकर उर्ष में हिस्सा ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले जायरीनों के खाने-पीने और ठहरने की उचित व्यवस्था दरगाह प्रबंधन कमेटी ने की है उन्हें बताया कि 3 दिन तक चलने वाले वर्ष का आज पहला दिन है जिसमें बाराबंकी और लखनऊ से आए हुए कव्वाल कव्वाली का प्रोग्राम करेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS