Virat Kohli feels no place for Ashwin in T20I due to Washington Sundar| Oneindia Sports

Views 44

Ravichandran Ashwin's dream to play in the Twenty20 World Cup at home later this year could remain just that after skipper Virat Kohli said Thursday there was no spot for the record-breaking spinner in the Indian squad. Ashwin, who last played for India in the shortest format in 2017, has been in top form, spinning India to a 3-1 triumph in the recent Test series against England. Speaking to reporters ahead of a five-match T20 series against England beginning Friday, Kohli said Ashwin could not be accommodated in the squad because Washington Sundar had already been performing well for the team in the same role.


टेस्ट क्रिकेट के लेजेंड बन चुके आर अश्विन के लिए वनडे और टी20 टीम का दरवाजा बंद हो चुका है. लग तो कुछ ऐसा ही रहा है विराट कोहली के बयान से. आर अश्विन की लिमिटेड ओवर की टीम में वापसी अब संभव नहीं है. जब तक कि बाकी खिलाड़ी खराब नहीं खेलते. एमएस धोनी के सबसे बड़े गेंदबाज आर अश्विन एक समय हुआ करते थे. तुरुप का इक्का आप अश्विन को कह सकते हैं. अश्विन और जडेजा की जोड़ी कमाल थी. सभी फोर्मेट में ये दोनों ही खिलाड़ी खेला करते थे. फिर कुलदीप यादव और चहल आ गए. रविन्द्र जडेजा ने तो किसी तरह अपनी टीम में जगह बना ली. चूँकि, जडेजा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. अश्विन से बड़े शॉट्स नहीं लगते हैं. वो अलग बात है कि टेस्ट में अश्विन के नाम पांच शतक है, जो कि जडेजा से चार ज्यादा है. अश्विन बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.

#ViratKohli #Ashwin #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS