नसों में दर्द होना कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन कई बार शरीर के किसी हिस्से की नस पर दबाव पड़ने से असहनीय दर्द होने लगता है। नस दबने को हल्के में लेना सबसे बड़ी लापरवाही होती है क्योंकि अगर समय रहने इसका इलाज ना किया जाए तो यह खतरनाक रूप ले कता है। चलिए आपको बताते हैं पिंच्ड नर्व का कैसे पता लगाया जाए और इसे ठीक करने के घरेलू नुस्खे |
#PinchedNervesRemedy