Indian skipper Virat Kohli recorded another forgetful day at the office as the charismatic leader of the Men In Blue failed to open his account against Eoin Morgan-led England on Friday. In the five-match T20I series opener against Morgan and Co. at the newly reconstructed Narendra Modi Stadium, the Indian skipper was once again removed for a duck. Kohli, who bagged two ducks in the England Test series bagged a dubious record previously set by former Indian skipper Sourav Ganguly.
विराट कोहली सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है. न शतक बन रहे हैं और न ही अपने दम पर अब मैच जीता पा रहे हैं. कुल मिलाकर साफ़ शब्दों में कहूँ तो कोहली फ़िलहाल उस चैंपियन कोहली की तरह नहीं खेल रहे हैं. एक बार फिर जीरो पर विराट कोहली आउट हुए हैं. टेस्ट सीरिज में भी हमने उन्हें जीरो पर आउट होते हुए देखा. और अब टी20 सीरिज के पहले मैच में ही शून्य पर कोहली पवेलियन लौटे. आदिल राशिद की एक गेंद पर कोहली क्रिस जॉर्डन को कैच थमा बैठे. भारत की पारी के तीसरे ओवर की बात है. कोहली ओवर की तीसरी गेंद पर काफी रूम बनाकर खेलना चाहते थे. एक ऑफ स्टम्प की गेंद पर लेग साइड की तरफ चले गए. और इसके बाद कवर्स के उपर से उन्होंने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाना चाहा.
#ViratKohli #TeamIndia #SouravGanguly