After England beat India by eight wickets in the first T20 International in Ahmedabad, captain Virat Kohli revealed that the home side lacked execution, and needed more intent. The visitors cruised to a win at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, and also took a 1-0 lead in the five-match series.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हरा झेलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम पिच को समझने में असफल रही थी और उनके बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया। मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी देने वाली टीम इंडिया की टी-20 सीरीज में शुरुआत खराब रही है।
#ViratKohli #IndiavsEngland #1stT20I