The weather has once again turned due to rain in many areas of the country including Delhi-NCR. Light rains have been raining in many parts of Rajasthan since Saturday morning. Due to which the temperature has cooled down. Light to moderate rains have been recorded in parts of Rajasthan's Kota, Jaipur, Bharatpur and Shekhawati regions. The Meteorological Department has predicted hailstorm in Shekhawati. So at the same time, the movement of clouds and the running of cold winds in Jaipur has brought relief from the heat.
दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है. जिससे तापमान ठंडा हो गया है. राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शेखावाटी में ओले गिरने की संभावना जताई है. तो वहीं, जयपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है.
#DelhiNCR #RajasthanRain #IndiaWeatherUpdate