शाजापुर। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार अकोदिया स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही डॉक्टरों की पदस्थापना किए जाने की बात कही है दरअसल डॉक्टर नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को सरकारी अस्पताल में उपचार मिलने में परेशानी आती हैं इसे लेकर लोगों ने मंत्री के समक्ष डॉक्टरों की पदस्थापना की मांग रखी थी। उल्लेखनीय है कि अकोदिया सीविल अस्पताल में डॉक्टर के 2 पद स्वीकृत है और कागज में भरे हुए भी थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कोविड सेंटरों में डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई थी। अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव खत्म हो रहा है। अकोदिया में पुनः डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी ताकि यहा की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।