Injury to Bengal CM Mamata Banerjee's leg in Nandigram was accidental, a detailed report presented to the Election Commission says. The EC had sought this report from special observers Vivek Dubey and Ajay Nayak.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले को लेकर स्पेशल ऑब्जर्वर की टीम ने शनिवार शाम को चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। स्पेशल ऑब्जर्वर विवके दुबबे और अजय नायक ने रिपोर्ट दाखिल करके बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक दुर्घटना के चलते घायल हुई हैं। इस दौरान स्पेशल ऑब्जर्वर ने कहा कि वहां में ममता बनर्जी ममता के काफिले पर हमले का कोई सबूत नहीं है।
#BengalElection #MamataBanerjeeAccident #ElectionCommission #OneindiaHindi