सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर आम लोगों से लेकर केंद्रीय मंत्री और सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर आईएएस तक फनी कमेंट कर रहे हैं। वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी इस वीडियो को अपने साथ होने वाली किसी ना किसी घटना से जोड़ सकते हैं। दरअसल किसी कार्यक्रम में संगीतकारों का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें उनके चेहरे का हास्यपूर्ण भाव और अति उत्साह में वाद्य यंत्र बजाने का तरीका देखकर आप खिलखिला उठेंगे। वीडियो सामने आने के बाद लोग इस तरह तरह से खुद के साथ जोड़ रहे हैं। इस पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं।