शाजापुर। जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खनसौदा के ग्रामीण रविवार को सलसलाई थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने होमलोन के नाम पर ठगी के बारे में पुलिस को आवेदन देते हुए कहा कि ग्राम बेदारनगर के शैलेंद्र सिंह राजपूत नाम के व्यक्ति ने होमलोन का लालच दिया था। उसने कागजात लेकर लोगों से हजारों रुपये की वसूली की है। कहा था कि आपको जल्द ही लोन दिया जाएगा।किन्तु अब तक लोन नही मिला। इसे लेकर नारायण सिंह पिता शिवलाल उम्र 42 साल जितेंद्र पिता प्रेम सिंह ने पुलिस थाने पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।