हिंदी लेखिका संघ कालापीपल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Bulletin 2021-03-16

Views 7

शाजापुर। हिंदी लेखिका संघ कालापीपल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर गत वर्ष में कोरोनाकाल में अपने घरों पर रहकर विभिन्ना गतिविधियों में हिस्सा लेने वाली महिलाओं और प्रतियोगिताओं में विजेता रही प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। यहां नगर के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ की जिलाध्यक्ष ग्रीष्मा शाह ने कहा कि एक छोटा-सा पौधा आज वटवृक्ष के रूप में फैल रहा है। शीघ्र ही पूरे जिले में संघ का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं में प्रतिभा छुपी होती है लेकिन इन प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए मंच की जरूरत थी। नगर की महिलाओं ने इस मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है जो निश्चित रूप से सराहनीय है। तहसील अध्यक्ष रेखा सांकला ने वर्षभर की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि नगर की और भी महिलाओं को जागरूक करके मंच के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपनी स्वरचित रचनाओं का पाठ कर सबकी वाहवाही लूटी। पत्रकार सोहन दीक्षित का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS