भोपाल में मेगा इवेंट GIFLIF (The Great Indian Film and Literature Festival) आयोजित किया जाने वाला है। 20-22 दिसंबर को शहर के भारत भवन में इसका आयोजन होगा। इसमें कविता, ड्रामा, स्टोरी टेलिंग, फिल्म सभी एक छत के नीचे सुनने और देखने को मिलने वाला है। इसमें पहले दिन प्ले होंगे, इसमें गगम दमामा बाज्यो की प्रस्तुति होगी साथ ही म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग होगी। वहीं दूसरे दिन Kaifinama ( कैफीनामा) फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी। डिस्कशन होगा। इसके बाद स्टोरी टेलिंग, मयूजिक कान्सर्ट का लुत्फ भी उठा सकेंगे। तीसरे दिन भी Rockumentary की स्क्रीनिंग के साथ प्ले और Music Consert होंगे।